-->
उपायुक्त ने की जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

उपायुक्त ने की जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण पाइप जल आपूर्ति मॉड्यूल जल जीवन मिशन-एकीकृत प्रबंधन सूचना प्रणाली में डेवलप को लांच किया गया। जिसका उद्देश्य जलापूर्ति योजनाओं के एक व्यापक योजना स्तरीय प्रतिनिधित्व में अलग अलग बुनियादी ढांचे के तत्वों को समेकित करना है, जिसमें जल स्रोत से लेकर घरेलू नल कनेक्शन तक की पूरी सेवा वितरण शृंखला शामिल है। उक्त के आलोक में उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा निर्देशित किया गया की जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी योजनाओं की एंट्री आरपीडब्लूएसएस आईडी में करना सुनिश्चित करें। एंट्री से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि जेजेएम - आईएमआईएस में पूर्व से की गई एंट्री में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो अगर त्रुटि हो तो उसे संशोधन प्रोटोकॉल के तहत सुधार लें। 

बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल ग्राम घोषित का सत्यापन,पूर्ण किये गए सभी एसभीएस योजना का भीडब्लूएससी को हस्तानांतरण, एसभीएस का निरीक्षण कर आरएमएस पोर्टल पर अपलोड करना तथा बंद योजनाओं को चालू करने का सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन अंतर्गत कनीय अभियंता, मुखिया जलसहिया,पंचायत सचिव से समन्वय स्थापित कर हर घर जल ग्राम घोषित एवं सत्यापन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

0 Response to "उपायुक्त ने की जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4