मुखियाजनो का एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला आयोजित
शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
Comment
पाकुड़िया : पंचायती राज विभाग के पीरामल फाउंडेशन द्वारा मातृ नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य परियोजना अंतर्गत पाकुड़िया सभागार में प्रखंड के मुखियाजनो का एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला शुक्रवार को आयोजित हुआ । ईसका शुभारंभ बीडीओ सोमनाथ बनर्जी द्वारा किया गया ।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मुखिया को मातृ , नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करके उस जानकारी को ग्राम सभा बैठक के उपरांत वार्ड सदस्य के माध्यम से ग्राम के हर सदस्य तक पहुंचा कर जागरूकता के माध्यम से मातृ , नवजात शिशु की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करके उनकी मृत्यु दर में कमी लाना है । कार्यशाला के दौरान बीडीओ ने अपने संबोधन में समुदाय की मातृ , नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य का महत्व और इससे संबंधित समस्याओं पर चर्चा किया गया । और इसके समाधान के लिए मुखिया को नियमित रूप से ग्राम सभा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी विषय पर चर्चा करने एवं ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस की सेवाओं की लगातार निगरानी करके सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया। इस कार्यशाला में मुखिया को पंचायत स्तर पर मातृ नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में की जाने वाली सामुदायिक पहल , मुखिया की सहभागिता के लिए प्रभावी मंच , ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति , जन अरोग्य समिति की संरचना, बैठक का उद्देश्य और उसके लाभ , स्वस्थ गांव, प्रसव पूर्व चार जांच का महत्व , संस्थागत प्रसव के लाभ, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की जानकारी दी गई । साथ ही शिशु के जन्म से लेकर 2 वर्ष तक संपूर्ण देखभाल , जन अरोग्य समिति की संरचना, बैठक का उद्देश्य और उसके लाभ , मातृ , नवजात व शिशु मृत्यु के कारण , हाई रिस्क बेबी की देख भाल के लिए परामर्श में रैपिड रिस्पॉन्स टीम की भूमिका, डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम और उससे बचाव व सतत् विकास , जनसंख्या नियंत्रण आदि के बारे में चर्चा किया गया । मौके पर पीरामल फाउंडेशन के दुर्गेश दुबे , मीना ठाकुर, नरेश कुमार आदि अन्य मौजूद रहे।
0 Response to "मुखियाजनो का एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें