संसाधनों का सदुपयोग करें कृषक पाठशाला - उपायुक्त
सोमवार, 7 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सोमवार को समेकित बिरसा ग्राम-सह-कृषक पाठशाला सहित कृषि विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा करने के बाद उपायुक्त ने अलकडीहा, गोविंदपुर एवं टुंडी के कृषक पाठशाला को शीघ्र तैयार करने, उसमें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने, अपने संसाधनों का सदुपयोग करने तथा कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर में 30-30 किसानों को भ्रमण कराकर उन्नत खेती करने का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जल्दी ही जिला मुख्यालय से एक टीम, कृषि पदाधिकारी के साथ सभी केंद्रों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का आकलन करेगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सुकर, 1000 ब्रायलर चिकन, 500 लेयर चिकन तथा चारा भंडारण कक्ष व मूत्र टैंक के साथ 5 गौवंश रखने के लिए शेड का निर्माण, कृषक पाठशाला में मत्स्य पालन, मशरूम कल्टीवेशन यूनिट सहित अन्य की समीक्षा की।
बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक झा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "संसाधनों का सदुपयोग करें कृषक पाठशाला - उपायुक्त"
एक टिप्पणी भेजें