-->
सीए विनीत तुलस्यान बने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के नए अध्यक्ष सचिव के पद पर अतुल डोकानिया एवं  कोषाध्यक्ष का पद पंकज गोयल ने संभाला

सीए विनीत तुलस्यान बने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के नए अध्यक्ष सचिव के पद पर अतुल डोकानिया एवं कोषाध्यक्ष का पद पंकज गोयल ने संभाला


रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद  सेंट्रल द्वारा आयोजित चेंज ओवर  समारोह में  बिपिन चचान एवं उनकी पत्नी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में संयुक्त रूप से केक काटा गया। मुख्य अतिथि ने कहा क्लब की सामाजिक गतिविधियों सराहनीय है क्लब के सभी मेंबर जनसेवा में लगे हुए हैं। कार्यक्रम में 2025-26 की नई कार्यकारिणी में पदभार संभाला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत तुलस्यान ने आगामी वर्ष के लिए क्लब की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिसमें सामाजिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य,स्वच्छता  व पर्यावरणीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल है। साथ ही कार्यक्रम में आरसीडीसी को इमर्जिन अवार्ड, रामाश्रम प्रोजेक्ट को स्पेशल अवार्ड एवं सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट अवार्ड मिला। आरसीडीसी के द्वारा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड डोनेशन सफल आयोजन के लिए अमरेश सिंह, बलराम अग्रवाल , संजय अग्रवाल एवं डॉ. यश सिंह को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इंटर क्लब एसिटिविटी के लिए मनोज अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया साथ ही आयुष्मान कार्ड के लिए अतुल डोकानिया को सम्मानित किया गया 


रोटेरियन अमरेश सिंह ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से नितेश बुबना , राहुल गोयल , डॉ. विभाष सहाय एजी दीपक कनोडिया, अमित जैन , नितिन कोठारी , शैलेन्द्र नरूला, सुशांत कुमार, बलराम अग्रवाल सहित आरसीडीसी के सभी सम्मानित सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

0 Response to "सीए विनीत तुलस्यान बने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के नए अध्यक्ष सचिव के पद पर अतुल डोकानिया एवं कोषाध्यक्ष का पद पंकज गोयल ने संभाला"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4