-->
राजद ने सत्यानंद भोक्ता को प्रधान महासचिव बनने पर दी बधाई

राजद ने सत्यानंद भोक्ता को प्रधान महासचिव बनने पर दी बधाई

पाकुड़ : राष्ट्रीय जनता दल पाकुड़ जिला इकाई ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता को झारखंड प्रदेश का प्रधान महासचिव बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

जिला इकाई ने कहा कि उनके प्रधान महासचिव बनने से पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को गति मिलेगी और संगठन और मजबूत होगा। गरीब, मजदूर, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के लोग पार्टी से जुड़ेंगे तथा पार्टी हित में कार्य करेंगे।

जिला राजद सचिव रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में मंत्री रहने के दौरान भी सत्यानंद भोक्ता ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे वंचितों और पीड़ितों की समस्याओं का समाधान किया था। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी बधाई दी है।

0 Response to "राजद ने सत्यानंद भोक्ता को प्रधान महासचिव बनने पर दी बधाई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4