-->
सांसद विजय हांसदा ने शिवगादी धाम में की पूजा -अर्चना

सांसद विजय हांसदा ने शिवगादी धाम में की पूजा -अर्चना


 
बरहेट:साहेबगंज जिले में स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा गाजेश्वर नाथ धाम (शिवगादी धाम ) मैं गुरुवार को राजमहल लोकसभा के लोकप्रिय युवा सांसद विजय कुमार हांसदा शिवगादी धाम पहुंचे! शिवगादी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक कुमार साह एवं बरहेट प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडे ने अगं वस्त्र एवं शिवगादीधाम की तस्वीर देकर गर्म जोशी के साथ किया स्वागत! गाजेश्वर नाथ मंदिर के गर्भगुह में जाकर विधि- विधान से मंदिर के पुरोहित ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई! माननीय सांसद जी ने झारखंड के जनक आदिवासियों का मसीहा आदरणीय दिशोम गुरु बाबा माननीय श्री शिबू सोरेन जी के स्वास्थ्य कों लेकर भोले बाबा से मन्नतें मांगी। मौके पर मौजूद थे- सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम,जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी,बरहेट प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी,सचिव मुजीबुर रहमान,जिप सदस्य जेठा मुर्मू,समदा सोरेन,बरहरवा नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो,शिवगादी प्रबंध समिति से सचिव उत्पल दत्ता,कोषाध्यक्ष प्रदीप डोकनिया,संरक्षक निमाई चंद्र शील,सदस्य गुंजन सिंघानिया,प्रदीप मिश्रा, विपिन गुप्ता,सहीत अन्य मौजूद थेl

0 Response to "सांसद विजय हांसदा ने शिवगादी धाम में की पूजा -अर्चना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4