-->
डीसी के अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल देखभाल संस्थान एवं श्रम विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन

डीसी के अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल देखभाल संस्थान एवं श्रम विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल देखभाल संस्थान एवं श्रम विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही बाल संरक्षण मुद्दे पर विभिन्न संबद्ध विभागों के समन्वय से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, स्पॉन्सरशिप योजना हेतु विभिन्न प्रखण्डों से कुल 200 बच्चों को योजना से जाड़ने हेतु चिन्हित करने, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के कार्यालय उपयोग हेतु कुल 06 कुर्सी उपलब्ध कराने एवं अन्य आवश्यक सामग्री ,उपकरण कुर्सी की सूची उपलब्ध कराने, दिनांक 12/07/25 को सूचना भवन, पाकुड़ के सभागार में बाल संरक्षण मुद्दे पर सभी संबद्ध विभागों एवं एनजीओ के द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों, सफल कहानी, विशेष उपलब्धि से संबंधित कार्यशाला आयोजित करने, चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए अलग कार्यालय उपलब्ध कराने, टास्क फोर्स के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में कार्यरत बल श्रमिकों की पहचान करते हुए मुक्त करने एवं नियोक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं सभी कर्मी, जिला बाल संरक्षण ईकाई, सभी सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति, बाल देखभाल संस्थान के अधीक्षक एवं चाईल्ड हेल्पलाइन के कर्मी उपस्थित रहे।

0 Response to "डीसी के अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल देखभाल संस्थान एवं श्रम विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4