-->
काँवरियों का जत्था सिंदरी से देवघर के लिए हुआ रवाना

काँवरियों का जत्था सिंदरी से देवघर के लिए हुआ रवाना


सिंदरी : ऊँ श्री साईं टूर एंड ट्रैवल्स सिंदरी के सौजन्य से 120 काँवरियों का जत्था रविवार को सिंदरी से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। इसका शुभारंभ सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक संजय कुमार ने कल्पना टॉकीज सिनेमाघर के समीप नारियल फोड़कर किया।
ट्रैवल्स संचालक रंजीत कुमार निषाद ने बताया कि काँवरियों का जत्था रविवार को वाल्वो बस से सिंदरी से निकलकर सोमवार की सुबह सुल्तानगंज पहुँचेगा। सोमवार को काँवरिया जल भरकर कठिन यात्रा कर बुधवार को बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद काँवरियों का समूह बाबा बासुकीनाथ पर जलाभिषेक कर 25 जुलाई तक सिंदरी वापस पहुँचेंगे। उन्होंने बताया कि काँवरियों के खाने पीने की व्यवस्था ऊँ श्री साईं टूर एंड ट्रैवल्स कर रहा है। मौके पर मौजूद विहिप बजरंग दल विभाग मंत्री सोनू गिरी ने काँवरियों को यात्रा की शुभकामनाएं दी और कहा कि ट्रवैल्स प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की यात्रा को संभव बनाता है। इस अवसर पर विभाग मंत्री सोनू गिरी ने सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार, एस आई दिनेश हाँसदा, एस आई महादेव बाउरी, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह को गेरुआ अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मौके पर संजय सिंह, कामेश्वर सिंह, सिंटू सिंह, रोहित सिंह, रविन्द्र कुमार, डब्ल्यू कुमार, रंजीत कुमार, आयान, अमित, लव मंडल, दिलीप सिंह, गणेश, विवेक, प्रमोद, शक्ति, बृजेश सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में काँवरिया शामिल रहे।

0 Response to "काँवरियों का जत्था सिंदरी से देवघर के लिए हुआ रवाना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4