सिंदरी के सीवरेज सिस्टम की सफाई की तत्काल व्यवस्था की जाय: सेवा सिंह
शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
Comment
सिंदरी:एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन सिंदरी के अध्यक्ष सेवा सिंह ने कहा कि सिंदरी टाउनशिप का बाज बजती शिवराज सिस्टम प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की पूरा रही है धनिया।
उन्होंने कहा एफसीआईएल का करीब 6500 क्वार्टर है। यहां का सीवरेज सिस्टम एक दूसरे क्वार्टर से जुड़ा हुआ है। शौचालय से निकलने वाला मल मूत्र एवं आंगन घर से जो पानी निकलता है वह सभी अंडर ग्राउंड नाला से ही बहता है। अंडर ग्राउंड नाला के जाम होने पर शौचालय भी जाम हो जाता है जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को भारी दिक्कत होती है क्योंकि शौच
करने कहां जाएंगे यह एक भीषण समस्या बन जाती है। जब तक एफसीआईएल
सिंदरी प्रबंधन की व्यवस्था रही कब तक सीवरेज सिस्टम की सफाई बराबर होती रहती थी। जब से नगर निगम द्वारा यह व्यवस्था अपने हाथ में ली गई है तब से
सीवरेज सिस्टम ध्वस्त होता चला गया क्योंकि नगर निगम द्वारा उसकी नियमित या मुकम्मल सफाई की व्यवस्था नहीं की जाती है। ऐसे तो सिवरेज सिस्टम बराबर ही बाधित रहता है लेकिन बरसात के दिनों में तो लगभग पूरी तरह से ध्वस्त हो जाता है।
अंडरग्राउंड नाला जाम हो जाने के कारण गंदा पानी घरों में भी प्रवेश करने लगता है।सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा नगर निगम को पत्र दिया जाता रहा है फिर भी इसके सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।
बरसात के दिनों में सिवरेज सिस्टम जाम होने के कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसलिए नगर निगम को इस पर
तत्काल कार्रवाई करते हुए सिवरेज
सिस्टम के सफाई की शीघ्र व्यवस्था की जानी चाहिए।
0 Response to "सिंदरी के सीवरेज सिस्टम की सफाई की तत्काल व्यवस्था की जाय: सेवा सिंह"
एक टिप्पणी भेजें