डॉ आलोक विश्वकर्मा ने लिया पदभार। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करना प्राथमिकता
बुधवार, 9 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद के नए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने आज सिविल सर्जन कार्यालय में पदभार लिया। इस अवसर पर निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन ने पुष्पगुच्छ भेंट दकर उनका स्वागत किया।
पदभार लेने के बाद डॉ विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता होगी। ग्रामीणों के पास विकल्प की कमी है। इसलिए ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना है। इससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पूरी गुणवत्ता के साथ पहुंचाई जा सकेगी। शहरी क्षेत्र के लोगों के पास बेहतर चिकित्सा के कई विकल्प हैं।
डॉ विश्वकर्मा 1 अगस्त 2022 से 1 अगस्त 2023 तक धनबाद में सिविल सर्जन रहे हैं। निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन का तबादला जोनल मलेरिया पदाधिकारी रांची के पद पर किया गया है।
मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Response to "डॉ आलोक विश्वकर्मा ने लिया पदभार। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करना प्राथमिकता "
एक टिप्पणी भेजें