हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के फसलों को किया बर्बाद मुआवजे की मांग।
शनिवार, 5 जुलाई 2025
Comment
बड़कागांव / संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड में पिछले 11 दिनों से हाथियों ने दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों के फसलों एवं घरों को बर्बाद किया है। जिसमें गोंदलपूरा पंचायत के जोराकाठ, सेहदा, चपरी, बादम , हरली , नयाटांड सहित कांडतरी पंचायत शामिल हैं । शनिवार को कांडतरी में हाथियों ने 20 - 25 किसानों के फसलों गन्ना, मक्का, धान का बिचड़ा, भिंडी, बोदी, बैंगन, मिर्ची, सोलर प्लेट, बोरिंग सहित पाईप इत्यादि को नष्ट कर दिया । प्रखंड उप प्रमुख वचन देव कुमार एवं कांडतरी पंचायत के मुखिया राजदेव महतो ने स्थल निरीक्षण किया एवं छतिग्रस्त हुए दर्जनों किसानों के फसलों के लिए वन विभाग एवं सरकार से मुआवजा की मांग की।
0 Response to "हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के फसलों को किया बर्बाद मुआवजे की मांग।"
एक टिप्पणी भेजें