-->
बलियापुर में पत्थर लदा पांच हाईवा जप्त

बलियापुर में पत्थर लदा पांच हाईवा जप्त


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर:गुरुवार रात्रि बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के औचक निरीक्षण के क्रम में दूधिया मोड़ के पास से पांच पत्थर लदे हाईवा को जप्त किया गया है l 
हाईवा जप्त करने के बाद अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा धनबाद जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी को फोन कर सूचित किया गया l जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर चंद्र द्विवेदी गुरुवार रात्रि लगभग 11:30 बजे बलियापुर आकर पांचो हाईवा का सीजर काटकर थाना को सुपुर्द किया है l 
सभी वाहनों के कागजात एवं उस पर लदे खनिज की वैधता की जांच की जा रही है l बताया जा रहा है कि हाईवा बलियापुर के ही किसी प्रतिष्ठित व्यवसाई की है l

0 Response to "बलियापुर में पत्थर लदा पांच हाईवा जप्त "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4