-->
 सिंदरी डोंगर बचाओ मोर्चा : 17वें दिन धरने को मिला मजबूत समर्थन, संयोजक दिल्ली में खड़गे को सौंपेंगे ज्ञापन

सिंदरी डोंगर बचाओ मोर्चा : 17वें दिन धरने को मिला मजबूत समर्थन, संयोजक दिल्ली में खड़गे को सौंपेंगे ज्ञापन



सिंदरी: डोंगर बचाओ मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना आज 17वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर आज सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू और समाजसेवी भरत शर्मा ने पहुंचकर मोर्चे को अपना पूर्ण समर्थन दिया। दोनों ने मोर्चा के नेताओं से मुलाकात की और डोमगढ़ की रक्षा के लिए चल रहे आंदोलन की सराहना की।

धरना स्थल पर मोर्चा के प्रमुख सदस्यों में अजित कश्यप, धीरज सिंह, शशि शेखर पाण्डेय, टिंकू सिंह, अनिरुद्ध सिंह, गणेश साह, बीरबल दुबे, विदेशी सिंह, एन एन भारती, अनिल सिंह, समसुद्दीन, शंभू सिंह, राज शेखर पाण्डेय और प्रयाग सिंह मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में डोमगढ़ को बचाने की मांग दोहराई और आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया।

इधर, मोर्चा के संयोजक दिलीप मिश्रा आज दिल्ली पहुंच गए हैं। वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर मोर्चा की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे और धरने की विस्तृत जानकारी देंगे। मोर्चा का कहना है कि डोमगढ़ की पर्यावरणीय और सांस्कृतिक महत्ता को बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है।

आंदोलन को मिल रहे जन समर्थन से मोर्चा के सदस्यों में नई ऊर्जा आई है और वे आश्वस्त हैं कि उनकी मांग जल्द पूरी होगी। धरना स्थल पर शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोग लगातार समर्थन जुटा रहे हैं।

0 Response to " सिंदरी डोंगर बचाओ मोर्चा : 17वें दिन धरने को मिला मजबूत समर्थन, संयोजक दिल्ली में खड़गे को सौंपेंगे ज्ञापन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4