-->
सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आया आठ वर्षीय बालक, मौके पर मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आया आठ वर्षीय बालक, मौके पर मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

लिट्टीपाड़ा :लिट्टीपाड़ा–अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर सुरजबेड़ा गांव के समीप सोमवार को एक आठ वर्षीय बालक सड़क पार करने के क्रम में ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड कार्यालय से बीपीआरओ कमल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कैसी दास, सुरजबेड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सिलवान किस्कू तथा एएसआई अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुरजबेड़ा वरु टोला निवासी मुंशी मरांडी का आठ वर्षीय पुत्र सिमोन मरांडी गांव के होपना मरांडी की मोटरसाइकिल से अन्य बच्चों के साथ गर्म पानी से स्नान करने गया था। चीतलोफार्म चौक के समीप एक बोरिंग से स्वतः गर्म पानी निकलता है, जहां गांव के अन्य बच्चों के साथ वह स्नान करने पहुंचा था।
अन्य बच्चे चापाकल में स्नान कर रहे थे, जबकि सिमोन पहले स्नान कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह चीतलोफार्म पुल पार कर आगे बढ़ा, तभी मोड़ पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया और चालक वाहन लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर चोतरो गांव के समीप ट्रैक्टर को पकड़ लिया, हालांकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वहीं बीडीओ संजय कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को एक कंबल, चावल के अलावा बच्चे के श्राद्ध कर्म के लिए कुछ राशि उपलब्ध कराई गई। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ शव गृह भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
उधर, बच्चे के माता-पिता शव देखकर दहाड़ मारकर रोते-बिलखते रहे, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।

0 Response to "सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आया आठ वर्षीय बालक, मौके पर मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4