-->
शोरूम के मालिक से मांगी 20 लाख की रंगदारी

शोरूम के मालिक से मांगी 20 लाख की रंगदारी


मोतिहारी, संवाददाता :

शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर टीपी सिंह से रंगदारी मामले को लेकर अभी पुलिस परेशान थी कि अपराधियों ने शहर के एक बड़े व्यवसायी मनोज नोपानी से रंगदारी मांग सनसनी फैला दी. व्यवसायी मनोज से बीस लाख की रंगदारी मांगी गयी है. अपराधियों ने उनके मोबाइल पर फोन कर रंगदारी मांगी व धमकी दी कि रंगदारी नहीं मिली, तो अंजाम खराब होगा.

घटना के बाद व्यवसायी सहित उसका पूरा परिवार दहशत में है. व्यवसायी ने एसपी जितेंद्र राणा से मिल कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. बताया जाता है कि व्यवसायी मनोज नोपानी का मीना बाजार मेन रोड स्थित हेवल्स का शोरूम है. वह अपनी प्रतिष्ठान पर बैठे थे. इस दौरान उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले  ने अपना नाम दीपक पासवान बताते हुए 20 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि व्यवसायी ने एसपी को घटना से अवगत कराया है।

0 Response to "शोरूम के मालिक से मांगी 20 लाख की रंगदारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4