
दो बेटों ने मिलकर किया पिता की हत्या
पाकुड़, संवाददाता।
हत्या की यह सनसनीखेज मामला पाकुड़ ज़िले के मुफ़्लसिल थाना के नया फरसा गाँव मे हुई । रिश्तेदार के दाहसंस्कार में हिस्सा लेकर 39 बर्षीय जाकिर सेख वापस लौट रहा था रास्ते मे ही दो नाबालिक बेटो ने कुलहड़ी से शरीर के दर्जनों स्थानो पर बार कर दिया और घटना स्थल पर ही ज़ाकिर ने दम तोड़ दिया। पुलिस हत्या के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर नाबालिक बेटो को नामजाद अभियुक्त बनाया है। किस वज़ह से नाबालिक बेटों ने अपने पिता की हत्या की है इसकी चर्चा गांव में ज़ोरो पर है। मृतक के परिजनों एवं पुलिश द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़ ज़ाकिर सेख पहले से शादीशुदा था। पहली पत्नी रेकसोना बीवी थी, उससे तीन पुत्र और छः पुत्रियाँ है। एक साल पहले ज़ाकिर ने पहले पत्नी के बहन मार्जिना बीवी से निकाह कर लिया और गांव छोर कर नगर थाना क्षेत्र के अलीगंज महौले में रहने लगा। अपनी पति द्वारा दूसरा निकाह कर लेने को लेकर पहली पत्नी एवं जाकिर के साथ विवाद चल रहा था। बीते गुरुवार को देर रात नया फारसा गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम दाह संस्कार में भाग लेने गया था। देर रात्रि पर वापस लौट रहा था, पहली पत्नी के दो नाबालिग बेटों ने रास्ते मे ही उसे रोका और कुल्हारी से मार कर हत्या कर दिया। हत्या के इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
0 Response to "दो बेटों ने मिलकर किया पिता की हत्या"
एक टिप्पणी भेजें