
गरीबी के अभाव मे एक सप्ताह से नही हो पा रहा टुटे हाथ का इलाज
रांची, संवाददाता:
रिम्स रांची के जी0 के0 गुप्ता की युनिट के बेड न0- 40 मे दिनांक 22/07/2017 से हाथ की आॅपरेशन के लिए आदिम जनजाति के सुरेंद्र कुमार उम्र 14 वर्ष पिता दसवा परहैया ग्राम चटुआग, थाना चंदवा, जिला लातेहार निवासी भर्ती है, पिता दसवा परहैया ने बताया कि मेरा पुत्र सुरेंद्र कुमार मनिका कसतुरबा आवाशीय विद्यालय का कक्षा पाॅचवी का छात्र है, विद्यालय की मैदान मे फुटबॉल खेलने के क्रम मे पुत्र का दाएं हांथ टुट गया है, टुटे हाॅथ का आॅपरेशन होना है, मुझ से चिकित्शकों ने आॅपरेशन के लिए दो युनिट ब्लड व दवा की व्यवस्था करने को कहा है, हमारे पास थोड़े बहुत पैसे थे वो भी रिम्स मे जांच मे खर्च हो गए, गरीबी के कारण न ब्लड व्यवस्था हो पा रहा न ही दवा, ब्लड व दवा के अभाव मे एक सप्ताह से मेरे पुत्र का टुटे हांथ का आॅपरेशन नही हो पा रहा है, मै सुप दौरी बनाकर बच्चो का भरन पोषन करता हुं, उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है।
वहीं आज लातेहार जनता दरबार मे डीसी से भी मिलकर दसवा परहैया ने पुत्र की आॅपरेशन व दवा ईलाज के लिए गुहार लगाई है।
0 Response to "गरीबी के अभाव मे एक सप्ताह से नही हो पा रहा टुटे हाथ का इलाज"
एक टिप्पणी भेजें