-->
ऑपेरशन मुस्कान 3 के तहत बाल श्रमिक उन्मूलन के लिये गठित धावा दल ने किया छापामारी, 3 बाल श्रमिक मुक्त

ऑपेरशन मुस्कान 3 के तहत बाल श्रमिक उन्मूलन के लिये गठित धावा दल ने किया छापामारी, 3 बाल श्रमिक मुक्त

दुमका/जरमुंडी संवाददाता

ऑपेरशन मुस्कान 3 के तहत बाल श्रमिक उन्मूलन के लिये गठित धावा दल के अध्यक्ष बाल कल्याण समिति चैयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव के अध्यक्षता में जरमुंडी थाना अंतर्गत श्रावणी मेला क्षेत्र के दर्जनों होटल ढाबों का छापामारी किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठानों से 3 बालकों को मुक्त कराया गया। साथ ही अन्य दुकानदारों से बाल श्रम नहीं कराने की सख्त हिदायत दिया गया। धावा दल में सीडब्लूसी अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुमका मुकेश नारायण, एलईओ सरैयाहाट एल के वर्णवाल, एलईओ गोपीकांदर प्रदीप मेहता और सिडब्लूओ जरमुंडी थाना मौजूद थे।
इधर शुक्रवार को धावा दल के सीडब्लूसी सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुमका मुकेश नारायण, एलईओ सरैयाहाट एल के वर्णवाल, एलईओ गोपीकांदर प्रदीप मेहता ने लखिकुंडी दुमका में लक्ष्मी बेकरी से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। बच्चे जिस दुकान से बरामद किए गए उनपर बाल श्रम कानून के तहत कार्रवाई किया जायेग।
मुक्त कराये गए बच्चे को बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए बालकों को उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया। सुनवाई में चैयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव, सदस्य धर्मेन्द्र नारायण प्रसाद, रंजन कुमार सिन्हा व रमेश प्रसाद साह मौजूद थे।

0 Response to "ऑपेरशन मुस्कान 3 के तहत बाल श्रमिक उन्मूलन के लिये गठित धावा दल ने किया छापामारी, 3 बाल श्रमिक मुक्त"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4