-->
प्रशासन बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम

प्रशासन बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम

साहिबगंज, संवाददाता।

साहिबगंज जिले के पतना एवं बरहेट प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप तिलभिट्टा,डाहुजोर, आमझोर,माझलाड़ीह,गांव एवं बरहेट, कुसमा,तलबरिया, गाँव में प्रशासन की मिलीभगत से बालू माफियाओ द्वारा लगभग सैकड़ों गाड़ी अवैध ढंग बालू का भंडारण जगह-जगह किया गया है । बालू माफियाओं द्वारा इसे तस्करी एवं इसे मनमानी ढंग से बेचते है जिसके कारण सरकार द्वारा संचालित जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य विकास कार्य बाधित हो रहा है नेशनल ग्रीन ट्यूब नल के निर्देशानुसार नदी में किसी तरह के उत्खनन नहीं की जा सकती है इसके बावजूद भी बालू माफियाओं को अंकुश लगाने में प्रशासन अभी तक नाकाम दिख रही है इस संबंध में जिले के संबंधित पदाधिकारी को टेलीफोनिक जानकारी देने के बाद भी 24 घंटे के बीत जाने के उपरांत अभी तक किसी तरह की कोई  कार्यवाही नहीं की गई है

0 Response to "प्रशासन बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4