
विजय ने रेलमंत्री से मिलकर रखी अपनी मांग
दिल्ली, संवाददाता
राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा एवं विधायक कुणाल सारंगी ने रेलमंत्री से रेल भवन जा कर मिल कर पाकुड़ एवं साहेबगंज के मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव एवं सीधे दिल्ली तक ट्रेन की मांग किया गया एवं शताब्दी ट्रेन को पाकुड़ में ठहराव हो इसके लिए रेलमंत्री ने सांसद को किया भरोसा दिया कि बहुत जल्द होगा ठहराव।
क्षेत्र की समस्याओं की निदान के लिए आवेदन दिये:-
सांसद विजय हांसदा ने अपने क्षेत्र के लिए जैसे पाकुड़ व साहेबगंज रेलखंड की परेशानी बताई पाकुड़ होते हुए सीधी ट्रेन दिल्ली तक एवं दूसरी ट्रेन साहेबगंज से राँची तक के लिए मांग किया गया पाकुड़ स्टेशन में जो मेल व एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव नही रहने से पैसिंजर को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
इंटरसिटी ट्रेन एवं वनांचल ट्रेन का ठहराव कोटालपोखर,तिलभिट्टा एवं नगरनवी स्टेशन में हो ठहराव रेलमंत्री ने सांसद विजय हांसदा को भरोसा दिया की बहुत जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।
0 Response to "विजय ने रेलमंत्री से मिलकर रखी अपनी मांग"
एक टिप्पणी भेजें