-->
चंदनकियारी में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी

चंदनकियारी में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी

बोकारो, प्रतिनिधि।

इन दिनों चंदनकियारी में डायरिया का प्रकोप चरम पर है, परन्तु सरकारी स्तर पर इसको लेकर किसी प्रकार का तैयारी नहीं की है, जिसका परिणाम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि अस्पताल में डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ ग्रामीण भय का माहौल में जी रहा है।

सोमवार को चंदनकियारी सीएचसी में डायरिया के चार मरीज को भर्ती किया गया है एवं दर्जनों को दवा दिया गया है, जिसमें चंदनकियारी पूर्वी पंचायत अंतर्गत सहिस टोला के प्रकाश सहिस, बरकामा गांव के कुंजू सहिस व लाघला गांव के दक्षिणेश्वर माहथा व बववाणी देवी शामिल हैं, जिसमें प्रकाश सहिस को रविवार रात से दस्त होने पर सीएचसी चंदनकियारी में भर्ती कराया था। यहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया था, परन्तु उन्हें जब पुनः दस्त होने लगा तो सोमवार अहले सुबह फिर भर्ती किया गया है।

इसके अलावा रविवार को चंदनकियारी के बिरखाम व आसपास के इलाके के करीब आठ डायरिया मरीज अस्पातल में भर्ती था। उसी प्रकार कुछ दिन पहले चंदनकियारी मोड़ निवासी संदीप मोदी को भी डायरिया के कारण भर्ती किया गया था, जहां नियंत्रण नहीं होने पर एक निजी डॉक्टर से चिकित्सा कराने पर नियंत्रण हुआ। संदीप ऐसे ही दो दिन तक घर और अस्पताल का चक्कर काटते रहा। इसके अलावा सोमवार को चंदनकियारी सहिस टोला के कई लोग डायरिया के सामान्य स्थिति रहने पर दवा देकर घर में  इलाज करने की सलाह दी गई।

इस सम्बन्ध में चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा की चंदनकियारी में डायरिया से निपटने के लिए सारी व्यवस्था है, लेकिन यदि स्थिति गंभीर हो तो हम सदर अस्पताल रेफर कर सकते है साथ ही सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में ब्लीचिंग पाउडर व पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है।

0 Response to "चंदनकियारी में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4