-->
ये होंगे देश के नए रक्षामंत्री,पाक-चीन की नाम से ही उड़ जाएगी नींद मोदी का मास्टर स्ट्रोक

ये होंगे देश के नए रक्षामंत्री,पाक-चीन की नाम से ही उड़ जाएगी नींद मोदी का मास्टर स्ट्रोक

दिल्ली, संवाददाता।

अभी की जो बड़ी खबर सामने आई है पाकिस्तान के लिए वो खबर ठीक नहीं है जिस तरह शुरू से ही पाकिस्तान इस चेहरे से खौफ खाता आया है अगर वो ही चेहरा रक्षा मंत्री के रूप में पाकिस्तान के सामने आएगा तो सोचिये क्या होगा पाकिस्तान का ?

मार्च 2017 में मनोहर पर्रीकर के रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही यह महत्वपूर्ण पद खाली पड़ा है.पर्रिकर केंद्रीय कैबिनेट छोड़कर गोवा के मुख्यमंत्री बन गए थे.अभी अरुण जेटली ही रक्षा मंत्री का पदवार संभाल रहे हैं और शुरू से ये मांग उठती रही है कि देश को एक मजबूत रक्षा मंत्री दिया जाए.अब बीजेपी इस और आगे बढती हुई नजर आ रही है.
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अम‍ित शाह को मि‍ल सकती है रक्षा मंत्रालय की कमान.अमित शाह मोदी के सबसे खास है और अभी बीजेपी के अध्यक्ष हैं मोदी और अमित शाह की जोड़ी वो जोड़ी है जिसका तौड़ किसी विपक्षी पार्टी के पास नहीं है.

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने अमित शाह और स्मृति ईरानी को गुजरात से राज्य सभा चुनाव में उतारा है.जिस तरह से आज की स्थिति है उसे देखते हुए गुजरात में बीजेपी से इन दोनों का राज्य सभा पहुँचना तय माना जा रहा है.अभी अमित शाह गुजरात के सरखेज विधान सभा से विधायक हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह को अचानक राज्य सभा भेजने की कवायद से राजनीतिक गलियारे में ये कानाफूसी होने लगी थी कि उन्हें नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जगह दी जाने वाली है. केंद्र में मंत्री बनने के लिए सांसद होना जरूरी है इसलिए अमित शाह को ऊपरी सदन में लाया जा रहा है.अमित शाह जैसे चेहरे को रक्षामन्त्री का पद देकर बीजेपी संदेश देना चाहती है बीजेपी देश की सुरक्षा के लिए पहले भी गंभीर थी और आज भी है !
इस मसले से सीधा जुड़ा सवाल ये है कि अगर अमित शाह को रक्षा मंत्री बनाया जाएगा तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उनकी जगह कौन लेगा? मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इसमें बीजेपी के तीन मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीर्ष पद की दौड़ में आगे लगते हैं.ये तीन नेता हैं विनय सहस्रबुद्धे, ओम माथुर और श्याम जाजू।

0 Response to "ये होंगे देश के नए रक्षामंत्री,पाक-चीन की नाम से ही उड़ जाएगी नींद मोदी का मास्टर स्ट्रोक "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4