
रातू में एफएससीएस गोदाम का औचक निरीक्षण, धान बीज को किया गया सील
रातू, संवाददाता।
झारखंड की राजधानी रांची से सटे रातू में कृषि सचिव पूजा सिंघल ने एफएससीएस रातू गोदाम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण मे खाद, बीज का स्टाँक का मिलान किया गया. गोदाम मे रखे भगवती बीज ग्राम कजरा का 30 किलो का 175 बैग धान बीज की जांच किया गया.
सचिव और साथ में गई टीम ने इसे उपज के लिए अनुपयुक्त बता कर सैंपल अपने साथ ले गये तथा धान बीज को सील किया गया. ज्ञात हो कि गोदाम मे 176 बैग बीज आया था, जिसमे एक बैग किसान को दिया गया था. साथ ही खाद के रख रखाव को ठीक करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ, डीडीसी, डीएओ, सीओ, बीडीओ सहित गोदाम के कर्मचारी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि राज्य के कई इलाकों में नकली बीज की शिकायत पहले ही मिंली है। इसके बाद राज्य सरकार के अधिकारी इस पर कार्रवाई कर रहे हैं। जांच में कई गोदामों और विक्रेताओं के पास नकली बीच का नमूना मिला है, जिसपर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "रातू में एफएससीएस गोदाम का औचक निरीक्षण, धान बीज को किया गया सील"
एक टिप्पणी भेजें