-->
डाटा लॉक नहीं करने वाले 23अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

डाटा लॉक नहीं करने वाले 23अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

रांची, संवाददाता ।

झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों का एचआरएमएस के अन्तर्गत ई-सेवापुस्त तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे भविष्य में पदाधिकारियों व कर्मचारियों के स्थापना संबंधी सभी कार्य ऑनलाईन किया जा सके । कार्मिक विभाग द्वारा उपर्युक्त 23 पदाधिकारियों को अनुशासनिक कार्रवाई के लिए चिन्ह्ति किया गया है।

उल्लेखनीय है कि झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के 23 पदाधिकारियों के द्वारा अबतक एचआरएमएस के अन्तर्गत डाटा लॉक नहीं किया गया है, जिसके फलस्वरूप उनका स्थापना संबंधी कोई भी कार्य ऑनलाईन किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है ।

इनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी साहेबगंज राजीव कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी चक्रधरपुर अनुराधा कुमारी, निलंबित अर्जुन राम, ग्रामीण विकास विभाग के मो. जमाले राजा, कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला अनूप किशोर शरण, परीक्ष्यमान उपसमाहर्त्ता गोड्डा राजेश कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना विजय प्रकाश मरांडी, निलंबित उदयकांत पाठक, शारदा नंद देव, जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा रवींद्र चोधरी, उपनिदेशक कल्याण दुमका, मंत्री लुईस मरांडी के आप्त सचिव विल्सन भेंगरा, संजय सिंह, निलंबित मतीयस विजय टोप्पो, संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां स्मिता टोप्पो, अपर सचिव प्रेम कांत झा, विशेष सचिव नगर विकास भवानी प्रसाद लाल दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी ज्ञानेंद्र, संयुक्त सचिव एटीआई डॉ. संजय सिंह, संयुक्त सचिव लालचंद दादेल, निलंबित अरूण कुमार खलखो और परीक्ष्यमान उप समाहर्त्ता गोड्डा अनंत कुमार झा शामिल है।

0 Response to "डाटा लॉक नहीं करने वाले 23अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4