-->
आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट, 10 जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश

आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट, 10 जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश


रांची, संवाददाता।

राज्यभर में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राज्य के गृह और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव जटाशंकर चौधरी ने बताया कि रांची, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो तथा रामगढ़ समेत दस जिलों के उपायुक्तों से स्थिति पर विशेष ध्यान नजर रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है,जहां कोइ्र भी व्यक्ति 06512446923 पर संपर्क कर अपनी बातों को रखा सकता है। इस नियंत्रण कख में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो लोगों की समस्याएं को सुनेंगे और उसके त्वरित समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि धनबाद के पंचेत, बोकारो के कोनार और हजारीबाग के चरवा डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इसलिए संबंधित जिलों के उपायुक्तों को यह आदेश दिया गया है कि वे डैम का फाटक खोलने के पहले जिस रास्ते से नदी बहती है, उन जिलों के उपायुक्तों को पूर्व में ही सूचना दे दे।

रांची के कांके प्रखंड के कोल्ड स्टोरेज के छत के ध्वस्त होने के संबंध में बताया कि छत पर ही अमोनिया गैस की टंकी थी और सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गैस टंकी को निष्क्रिय कर दिया गया है, अब खतरे की कोई बात नहीं है। वहीं पुन्दाग जाने वाले रास्ते में डायवर्सन बह गया, जिसे प्रशासन द्वारा मरम्मत कराया जा रहा है।

0 Response to "आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट, 10 जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4