
बोकारो में करंट से प्लंबर सतेन्द्र सिंह की मौत, जोड़ रहा था तार
बोकारो , संवाददाता।
बोकारो में करंट से एक व्यक्ति सतेन्द्र सिंह की मौत हो गई। हादसा पटेल नगर स्थित शिव मंदिर के ऊपर हुआ । चास थाना पुलिस ने शव को लिया कब्जे में लेकर चास स्थित निजी अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुँचे।
जानकारी के मुताबिक मृतक प्लम्बर और इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। मृतक जब शिव मंदिर के पास से गुजर रहा था तो किसी ने बिजली का तार जोड़ने की बात कही। इसके बाद वह मंदिर के ऊपर छत में चढ़ तार जोड़ने लगा। इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर बिजली विभाग ने लाइन बंद किया। पुलिस ने परिजनों के सामने शव को कब्जे में लिया। परिजनों का इस घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लापरवाही ही कहा जा सकता है क्योंकि बारिश के बीच बिजली का काम करना कही से उचित नही था।
0 Response to "बोकारो में करंट से प्लंबर सतेन्द्र सिंह की मौत, जोड़ रहा था तार"
एक टिप्पणी भेजें