
दहेज को लेकर पत्नी की गला दबा कर हत्या, गिरफ्तार
सिमरिया, संवाददाता।
सिमरिया थाना क्षेत्र के मछरी महुआ टूनदाग( सलगी ) में मंगलवार को सावित्री देवी 18 वर्ष की पति उमेश राम द्वारा गला दबा कर हत्या कर दी गयी ।वहीं थाना प्रभारी के के चौधरी ने दलबल के साथ पहुँच आरोपी उमेश राम ,पिता बिरजू राम ,चौर मुहल्ला चतरा को कांड संख्या 78/17 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । और मृतक सावित्री को पोस्ट मार्टम के लिए चतरा भेज दिया ।वहीं सावित्री के पिता कैलू राम ने लिखित आवेदन में कहा है कि विगत मार्च 2017 में अपनी छोटी पुत्री सावित्री देवी की शादी आरोपी उमेश राम के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ की गयी थी ।शादी के बाद से उमेश ने दहेज को लेकर हमेशा पुत्री के साथ तथा घरवालों को दबाब बनाता रहा दहेज में पलंग, गोदरेज, अलमीरा, को लेकर मार पीट करता रहा ।इसी बीच पुत्री ससुराल से अपने मायके मछरी महुआ टूनदाग चली आई ।सोमवार को सुबह उमेश ने ससुराल टुनदाग पहुँचा और शाम शराब के नशे में धुत मेरी पुत्री को मारपीट करने लगा ।समझाने बुझाने पर मामला शांत किया गया ।और कुछ हीं देर बाद दहेज को लेकर दुबारा मारपीट सावित्री को करने लगा इसी बीच सावित्री को दुपटे से गला दबा कर हत्या कर दी ।हत्या कर उमेश ने गाँव के स्कूल में छिप गया ।जहां गांव वालों ने खोज बिन करने के बाद आरोपी को स्कुल से पकड़ घर लाया गया और इसकी जानकारी नजदीकी थाना को दी गयी।
0 Response to "दहेज को लेकर पत्नी की गला दबा कर हत्या, गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें