-->
जब घरों में घुसा पानी तो ईचागढ़ वासियों ने पातकुम पुल को ही बना लिया आशियाना

जब घरों में घुसा पानी तो ईचागढ़ वासियों ने पातकुम पुल को ही बना लिया आशियाना


चांडिल, संवाददाता।

लगातार मुसलाधार बारिश से चांडिल डैम का जल स्तर बढ़ गया है जिससे ईचागढ़ के दर्जनो गांवों में डैम का पानी घुस गया है। डैम का पानी गांव घुसने से विस्थापित गांव के लोग अपने घर की सामग्री व परिवार के साथ सुरक्षित जगहों पर पलायन कर रहे है।

तीन दर्जन घरों के लोगों का पलायन

लगातार बारिश के कारण डैम का पानी ईचागढ़, पातकुम, बाक्साई, मैसाढ़ा, लेप्सोडीह, गाढ़ाडीह, बांदु, काली चामदा, बाबु चामदा, दुलमी, ओड़िया, आंडा, दयापुर, सालबनी आदि कई गांवों में घुस गया है। ईचागढ़ से लगभग तीन दर्जन घरों के लोग पलायन कर चुके हैं। ईचागढ़ गांव से सैकड़ों लोग अपने अपने परिवार के साथ आवश्यक  सामान को ट्रैक्टर, साईकिल आदि से घर से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे है।

पातकुम पुल पर लोगों को अब तंबू का सहारा

इधर विस्थापित परिवार ईचागढ़ पातकुम पुल पर तंबु के सहारे शरण लिए हुए है. ईचागढ़ के प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने चाण्डिल अनुमण्डल पदाधिकारी एवं विभाग के पदाधिकारी शाम पांच बजे ईचागढ़ पहुंचे. सोमवार कि आधी रात से ही ईचागढ़ समेत अन्य गांव मे भी डैम का पानी घुस गया जिससे लोग किसी तरह रात के अंधेरे मे घर से निकलकर अपनी जान बचायी.

पातकुम पुल को बनाया अशियाना तो कई सरकारी स्कुलो को चांडिल डैम का जल स्तर 182.50 पहुंचने पर कई विस्थापित गांव के परिवार के लोग चांडिल डैम का पानी से प्रभावित हुए है. विस्थापितो का घर जल मग्न होने के बाद दर्जर्नो विस्थापित परिवार पातकुम ब्रिज, पातकुम सामुदायिक भवन, सरकारी स्कुल, आंगनबाड़ी केन्द्र आदि जगह में अशियाना वनाये हुये है.

इन गांवों के लोग हैं प्रभावित

ईचागढ़ के कालिचामदा, बाबु चामदा, मैसाड़ा, बाकसाई, लेपसेडीह, डीयाडीह, पातकुम, ईचागढ़, हरिजन बस्ती, कुजवन, कुकड़ू के ओड़िया, दुलमी, दयापुर, नीमटांड़ आदि विस्थापित गांव में डैम का पानी से प्रभावित हुए है। चांडिल डैम का पानी बढ़ जाने से ईचागढ़ बस्ती के कई परिवार बेघर हो गये है. विस्थापित ईचागढ पातकुम ब्रिज पर तंबु बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे है। महिलाए ब्रिज पर ही खाना बनाने कों विवश है।

0 Response to "जब घरों में घुसा पानी तो ईचागढ़ वासियों ने पातकुम पुल को ही बना लिया आशियाना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4