
रांची विवि टीआरएल विभाग में एक अगस्त को स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह
रांची, संवाददाता:
रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में एक अगस्त को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षकों , शोधार्थियों और विद्यार्थियों को अनवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। विभागाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी नाथ साहु ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एक अगस्त को पूर्वाहृन 11.30 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार और कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। विभागाध्यक्ष डॉ साहु ने बताया कि खुद भी स्वच्छ रहें और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना समारोह आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। स्वच्छ रहने से कई बीमारियों से हमारा बचाव होगा। बीमारियों से बचाव होने पर शरीर भी स्वस्थ रहेगा और दवाओं से भी मुक्ति मिलेगी। इससे गरीबों के पैसे भी बचेंगे। डॉ साहु ने सभी लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया है।
0 Response to "रांची विवि टीआरएल विभाग में एक अगस्त को स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह"
एक टिप्पणी भेजें