-->
बासुकीनाथ शीघ्र दर्शनम का रसीद हुई चोरी

बासुकीनाथ शीघ्र दर्शनम का रसीद हुई चोरी

बासुकीनाथ, संवाददाता।

बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन के द्वारा जारी शीघ्र दर्शनम का रसीद 14201 से 14250 के बीच बीते दिनों चोरी हुआ। कुछ असामाजिक तत्व इस रसीद के माध्यम से यात्रियों को गर्भगृह में प्रवेश कराने में सफल रहे।
आवश्यकता है कि ऐसे असमाजिक तत्वों को चिन्हित करके विधिसम्मत करवाई की जाए, ताकि दोबारा कोई ऐसा न कर सके।
सूत्र बताते है कि मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी शीघ्र दर्शनम टोकन में भी घपला हो रहा है, मंदिर निकास द्वार पर टोकन लेने वाले  तैनात कर्मी के द्वारा/ मंदिर के कुछ कर्मी द्वारा इस टोकन को पुनः चुपके से अपने सहयोगियों के हाथों अवैद्य रूप से बिक्री के लिए बाजार में भेज दिया जाता है।
यह सारा खेल अंदरखाने की बड़ी गड़बड़ी की और इशारा करता है। जरूरत है कि पूरे मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करके कड़ी करवाई की जाए। ताकि फिर कोई दुबारा ऐसी हिमाकत न कर सके।

0 Response to "बासुकीनाथ शीघ्र दर्शनम का रसीद हुई चोरी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4