
टीटी ने महिला के पेट में मारी लात, महिला हुई अस्पताल में भर्ती
दिल्ली, संवाददाता।
जम्मू की माता वैष्णो देवी के दर्शन कर अपने शहर को वापिस लौट रहे एक परिवार को सपने में भी यह अहसास नहीं था कि भारतीय रेल का एक टीटी उनके साथ इतना दुर्व्यवहार करेगा की एक महिला को होस्पिटलाइज होना पड़ेगा । हुआ यूं की मंडू राम निवासी गांव बैराज जिला दोसा राजस्थान का रहने वाला है। जो अपने परिवार के साथ पूजा एक्सप्रेस गाड़ी से जम्मू से जयपुर की ओर आ रहे थे जब गाड़ी पुरानी दिल्ली स्टेशन के पास आई तो एक टी टी उनके पास आया और टिकट मांगा जब उन्होंने टीटी को टिकट दिखाई तो टिकट को लेकर टीटी से मंडू राम की कहासुनी हो गई और टीटी ने उनको दिल्ली स्टेशन पर नहीं उतरने दिया और जब गाड़ी स्टेशन से चल दी तो टीटी मंडू राम से 4500 रुपए मांगने लगा जब मंडू राम ने पैसे देने से मना कर दिया तो टीटी ने उसके साथ मारपीट चालू कर दी
जब मंडू राम की पत्नी कमलेश उम्र 25 साल ने अपने पति को पीटते हुए देखा तो वो टीटी को मारने से मना करने लगी जिस पर टीटी ने कमलेश के पेट में लात मारना चालू कर दिया जिससे वह चक्कर खाकर नीचे गिर गई और वहाेश हो गई जब उसके पति ने दिल्ली कैंट में उतरने के लिए कहा तो टीटी ने दबंगई दिखाते हुए उसे कैंट व गुडगांव स्टेशन पर भी नहीं उतरने दिया जब रेवाड़ी स्टेशन आया तो पब्लिक की सहायता से उसको रेवाड़ी स्टेशन पर उतरवाया और जी. आर. पी व आर. पी. एफ की सहायता से सरकारी सिविल हस्पताल से एंबुलेंस बुला कर ट्रामा सेंटर में भिजवाया थाना प्रभारी आर. पी राजबीर ने बताया कि हमने टीटी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है।
0 Response to "टीटी ने महिला के पेट में मारी लात, महिला हुई अस्पताल में भर्ती"
एक टिप्पणी भेजें