-->
नीतीश बोले- मोदी को कोई नहीं हरा सकता, 2019 में होगी उनकी जीत

नीतीश बोले- मोदी को कोई नहीं हरा सकता, 2019 में होगी उनकी जीत

पटना , संवाददाता।

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद आरजेडी और जेडीयू के बीच लगातार एक-दूसरे पर वार-पलटवार जारी है. इस बीच फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई पेश की। नीतीश ने कहा कि उन्होंने सरकार चलाने की पूरी कोशिश की थी और वे हर आरोप बर्दाश्त करते रहे। सीएम नीतीश ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता है और 2019 में उनकी ही जीत होगी। नीतीश ने लालू पर ही हमला बोलते हुए कहा कि वो जाति के नेता हैं, जनता के नहीं. जबकि उन्होंने खुद को जनता का नेता बताया जाति का नहीं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:-

हम हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं
भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकते
महागठबंधन चलाने में कई परेशानियां आईं
प्रशासनिक कार्यों में आरजेडी का हस्तक्षेप के बावजूद विकास के लिए काम छापों के बाद इस्तीफे की मांग हो रही थी। मैंने आरोपों पर तथ्यों सहित जवाब देने को कहा तेजस्वी के पास सफाई के लिए कुछ नहीं था। आरोपों के बाद मुझ पर सवाल उठ रहे थे
छापों को लोकर लालू जी से कई बार बात हुई
मुझे लालू परिवार पर छापे की जानकारी राजगीर में मिलीबीजेपी के साथ जाना पहले से तय नहीं थामुझे जहर कहा गया, मैंन वो भी बर्दाश्त किया 
मेरा कास्ट बेस में नहीं, मास बेस में विश्वासमैं जाति का नहीं, जनता का नेतालालू जनता के नहीं, जाति के नेतामोदी जी का मुकाबला करने की किसी में क्षमता नहीं।

0 Response to "नीतीश बोले- मोदी को कोई नहीं हरा सकता, 2019 में होगी उनकी जीत"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4