-->
नकली या अवैध शराब की बिक्री हुई तो कड़ी कार्रवाई- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड

नकली या अवैध शराब की बिक्री हुई तो कड़ी कार्रवाई- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड

रांची, संवाददाता।

पूरे राज्य में कहीं भी नकली या अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर जिम्मेवार अधिकारियों और सम्बद्ध थाना प्रभारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सरकार करेगी। यह निदेश झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा और पुलिस महानिदेशक श्री डी के पाण्डेय को दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कहीं भी नकली शराब या अवैध शराब की बिक्री ना हो इसे सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जिस थाना क्षेत्र में ऐसी शिकायत या सूचना आयेगी उस थाना के प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से भी यह अपील किया है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब या नकली शराब की बिक्री ना हो, यह सुनिश्चित करे।ऐसा पाये जाने पर इसकी सूचना तुरत संबंधित थाना प्रभारी एवं अधिकारियों को दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर सभी अधिकारी पूर्णतः संवेदनशील होकर इसका अनुपालन करें। साथ ही, ऐसी शिकायत पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
मुख्यमंत्री ने निदेश दिया है कि राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा उत्पाद सचिव स्वयं इसका पर्यवेक्षण करें।

0 Response to "नकली या अवैध शराब की बिक्री हुई तो कड़ी कार्रवाई- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4