
अब हर महीने, प्रति सिलेंडर चार रुपए बढ़ेंगे LPG के दाम
सोमवार, 31 जुलाई 2017
Comment
दिल्ली, संवाददाता।
केंद्र सरकार ने सब्सिडी पर मिलने वाली LPG के दाम प्रति माह प्रति सिलेंडर पर चार रुपए बढ़ाने की बात कही है। ऑइल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ऐसा करने का मकसद आगामी वर्ष में मार्च तक पूरी सब्सिडी को खत्म करना है। पहले भी सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन से सब्सिडाइज्ड LPG के रेट्स में हर महीने 2 रुपये तक की बढ़ोतरी करने को कहा था। धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी लोकसभा में एक लिखित जवाब में दी। प्रत्ये क परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी के साथ हासिल करने की पात्रता है। इस सीमा के बाद बाजार मूल्यों पर सिलेंडर खरीदना होता है।
0 Response to "अब हर महीने, प्रति सिलेंडर चार रुपए बढ़ेंगे LPG के दाम"
एक टिप्पणी भेजें