
रात के अंधेरे में 7 मिनट में पहुंची पुलिस तो पीड़ित बोला थैंक यू यूपी पुलिस आगरा नोएडा हाइवे पर पुलिस चौकस
सहारनपुर, संवाददाता।
सहारनपुर ज़िले के प्रमुख समाजसेवी वर्धन फैमली के लोग अपनी निजी गाड़ी से रात में आगरा हाइवे से नोएडा होते हुए सहारनपुर जा रहे थे। रात के 9 से 10 बजे के बीच हाइवे पर उनकी गाड़ी पंचर हो गयी । सरपट दौड़ते इस हाइवे पर कई बडी घटनाए हो चुकी थी इसको वर्धन फैमली के लोग जानते इसलिए वो सुनसान इलाके में पंचर होने से दहशत में आ गए रोड तो चल रहा था लेकिन कोई मदद को रुकने को तैयार नही था। वर्धन फैमली के एडीजीपी कानून व्यवस्था आंनद कुमार से निजी ताल्लुक होने के कारण फोन करने की सोची लेकिन फिर रुक गए सोचा कि आनंद कुमार साहब कभी कहीं व्यस्त हो और इतने बड़े अफसर कभी रात के इस वक़्त फोन ना उठा पाए। तब वर्धन फैमली के लोगो ने 100 डॉयल को कॉल करने की सोची। जैसे ही इस परिवार के व्यक्ति ने 100 डॉयल को फोन किया तो उस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही 100 डॉयल की गाड़ी यूपी 32 डीजी- 1876 केवल सूचना के 7 मिनट बाद मौके पर पहुंच गई तो सुनसान इलाके में खड़ी वर्धन फैमली की सांसे दुरुस्त हुई। 100 डॉयल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी ठीक कराई ओर तब तक पुलिस वही पर मौजूद रही। जब गाड़ी सही हुई तो वर्धन फैमली ने एडीजीपी आंनद कुमार को फोन मिलाया ओर पुलिस का धन्यवाद करते हुए पुलिस टीम ओर आनंन्द कुमार को थैंक यू बोला और कहा कि वाकई यूपी पुलिस अब बदल रही है।
जेवर कांड के बाद सभी हाइवे पर चौकन्नी है पुलिस:-
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी सुलखान सिंह और एडीजीपी लॉयन एन्ड ऑर्डर आनंद कुमार पुलिस को चुस्त दुरुस्त बनाने में लगे है।हालांकि कई घटनाएं हुई लेकिन पुलिस उनको वर्क आउट करने में भी कामयाब रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मंशा की यूपी अपराध मुक्त हो इस पर आला अफसर संजीदा है ओर यही कारण है कि पुलिस सड़क पर मुस्तैद है, अपराधियो पर लगातार हावी हो रही है जिसका दो दिन पूर्व शामली जनपद में पुलिस कप्तान अजयपाल शर्मा के नृतत्व में पुलिस ने 60 हजार ओर 5 हजार के मुकीम काला गैंग के दो बदमाशों को एनकॉउंटर में मार दिया अरसे बाद उत्तर प्रदेश में ऐसा रियल एनकॉउंटर हुआ है जिससे अब लगता है कि यूपी पुलिस अपराधियो पर हावी होने लगी है।
पीआरवी टीम को सम्मानित करेंगे अफसर:-
सूचना पर तत्काल पहुंचकर पीड़ित की मदद करने वाली 100 डॉयल की पीआरवी टीम को एडीजीपी आनंद कुमार ने संम्मानित करने की बात कही है
कौन है वर्धन फैमली:-
सहारनपुर के गांव चमरीखेड़ा में रहने वाली वर्धन फैमली सहारनपुर में सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रणी रहती है। पंजाब से आई इस फैमली के लोगो ने गरीब लोगों के निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए सहारनपुर में एक आई हॉस्पिटल भी खोला हुआ है।
0 Response to "रात के अंधेरे में 7 मिनट में पहुंची पुलिस तो पीड़ित बोला थैंक यू यूपी पुलिस आगरा नोएडा हाइवे पर पुलिस चौकस "
एक टिप्पणी भेजें