
हजारीबाग के पूर्व DC ने GM लैंड को बनाया रैयती ,खोला पेट्रोल पम्प
हजारीबाग, संवाददाता।
हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त सुनील कुमार ने अपने प्रभाव से गैर मज़रुवा भूमि को रैयती बना डाला ,साथ ही अपने पत्नी के नाम से HPCL का एक पेट्रोल पम्प भी खुलवा दिया है ,अब इस मामले ने तूल पकड़ना आरंभ कर दिया है लोगो ने सीबीआई जांच की मांग की है ,खाता नम्बर 17 और 57 से तीन प्लाटो में 4.18 एकड़ भूमि हस्तगत की गयी है ,दनुवा भनुवा जंगल में NH 2 शेरशाह सूरी मार्ग पर ज़मीन कीमती है और वर्तमान समय में GM ज़मीन की रशीद कटनी भी बंद है ,बावजूद इसके सभी काम स्मूथली हो गया ,इतना ही नहीं इसका नेचर चेंज कर अवैध ढंग से रैयती बना डाला गया ,बकौल रंजना कुमार यह ज़मीन GM नही रैयती है मैंने माशूक आजम से तिस साल की लिज़ पर ज़मीन ली है ,शिकायत कर केस करने वाले शिकायत कर्ता पर केस करुँगी .
सुनील कुमार पर पहले से NTPC के अधिकारी को पीटने का केस उच्च न्यायलय में चल रहा है।
0 Response to "हजारीबाग के पूर्व DC ने GM लैंड को बनाया रैयती ,खोला पेट्रोल पम्प "
एक टिप्पणी भेजें