-->
बोकारो में रविवार से टैलेंट हंट शुरू
- सिंगर , डांसर व एक्टर का होगा चयन

बोकारो में रविवार से टैलेंट हंट शुरू - सिंगर , डांसर व एक्टर का होगा चयन

बोकारो, निज संवाददाता

बोकारो जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उभरते कलाकारो के लिए आयोजित प्रतियोगिता रविवार (16 जुलाई )से शुरु होगी । बोकारो टैलेंट हंट की शुरुआत जिले के जरीडीह प्रखंड स्थित बहादुरपुर से हो रही है। जिसमें पेटरवार, कसमार, जरीडीह,गोमिया सहित अन्य स्थानो के कलाकार हिस्सा लेंगे। साथ ही उक्त कार्यक्रम में अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रकाश ने बताया कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सुदूर क्षेत्रो में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हे उचित मंच नहीं मिल पाता है। वैसे कलाकारों को अवसर देकर उनके अंदर की छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के काम किया जाएगा । बहादुरपुर की संस्था सहयोगिनी कार्यालय में आयोजित होने वाले बोकारो टैलेंट हंट में कई ऐसे कलाकार हिस्सा ले पाएंगे, जो शहर में जाकर चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाते थे। कार्यक्रम में सिंगर, डांसर, एक्टर के साथ-साथ लोक कलाकार भी अपना जौहर दिखाएंगे। कलाकारो के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया बोकारो में पूरी की जाएगी। रविवार को सुबह 9 बजे से प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले कलाकारों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

0 Response to "बोकारो में रविवार से टैलेंट हंट शुरू - सिंगर , डांसर व एक्टर का होगा चयन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4