-->
अमरनाथ यात्रा: आतंकी हमले की जांच में पीडीपी विधायक का ड्राइवर गिरफ्तार

अमरनाथ यात्रा: आतंकी हमले की जांच में पीडीपी विधायक का ड्राइवर गिरफ्तार

काश्मीर संवाददाता

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की जांच में एक नया तथ्य सामने आया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने एक जवान को इस सिलसिले में हिरासत में लिया है। यह जवान पुलवामा के विधायक एजाज अहमद के ड्राइवर के रूप में तैनात है।

ड्राइवर तौसीफ से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि ड्राइवर का हाथ अनंतनाग आतंकी हमले में था। ड्राइवर पिछले 7 महीने से पीडीपी विधायक अयाज अहमद मीर की कार चला रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पुलवामा के रहने वाले तौशीफ अहमद को पकड़ने के बाद कहा है कि उसके इस मामले से जुड़े होने के पूरे संकेत हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के चलते दो और लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि तौशीफ जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा विंग में एक सिपाही था जिसे विधायक पीडीपी विधायक अयाज अहमद मीर का ड्राइवर बनाया गया था।

बता दें कि 10 जुलाई को अनंतनाग के बटेंगू में हुए आतंकी हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल हो गए थे। आतंकी हमले की जांच राज्य सरकार की एसआईटी कर रही है। जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 6 सदस्यों वाली एसआईटी का गठन किया था।

0 Response to "अमरनाथ यात्रा: आतंकी हमले की जांच में पीडीपी विधायक का ड्राइवर गिरफ्तार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4