
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर संवाददाता
जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। यहां त्राल में शनिवार की सुबह सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना-पुलिस और सीआरपीएफ ने साझा ऑपरेशन चलाया था। यह मुठभेड़ त्राल के सतूरा क्षेत्र में हुई। सूत्रों के अनुसार यहां 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
दोनों तरफ से फायरिंग त्राल के सतोरा इलाके में अभी जारी है। इससे कुछ दिन पहले भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। एक आंकड़े के मुताबिक सेना और सुरक्षाबलों के जवानों ने सिर्फ इस साल अब तक 104 आतंकियों को मार गिराए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सेना रूटीन सर्च ऑपरेशन पर थी, जब आतंकियों ने फायर करना शुरू कर दिया. इसके बाद सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया. मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है।
गौरतलब है कि 10 जुलाई की शाम को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद सेना ने चौतरफा सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. हमले में 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे।
0 Response to "जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी"
एक टिप्पणी भेजें