-->
जंग जीतने के लिए चाहिए पूरे मुल्क का साथ: महबूबा मुफ्ती

जंग जीतने के लिए चाहिए पूरे मुल्क का साथ: महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली संवाददाता।
अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर 10 जुलाई को हुए आतंकी हमले के बाद इस मामले पर राज्य सरकार द्वारा की जा रही जांच का और कश्मीर के ताज़ा हालात का ब्योरा देने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में उनके आवास पर हुई।
गृहमंत्री से मुलाकात के बाद महबूबा ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'कश्‍मीर में हम लॉ एंड ऑर्डर की लड़ाई नहीं लड़ रहे। जब तक पूरा मुल्‍क, राजनीतिक पार्टियां साथ नहीं देते तब तक ये जंग जीत नहीं सकते।' उन्‍होंने आगे कहा, जब जीएसटी हमने पास किया, तब राष्ट्रपति ने भरोसा दिलाया कि धारा 370 का खास ख्याल रखा जाएगा। धारा 370 हमारे जज्‍बात के साथ जुड़ी है।

उन्होंने कहा कि ये जो लड़ाई हो रही है जिसमें बाहर की ताकतें शामिल हैं, अब तो बीच में चीन ने भी इसमें हाथ डालना शुरू किया है, मुझे खुशी है कि राजनीतिक पार्टियां एकजुट हो गयीं हैं और कश्मीर की समस्या का खुलकर एक साथ मुकाबला कर रही हैं। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री का साफ इशारा था कि चीन कश्मीर घाटी को अस्थिर करने में लगा हुआ है।

0 Response to "जंग जीतने के लिए चाहिए पूरे मुल्क का साथ: महबूबा मुफ्ती "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4