
संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन
साहिबगंज, संवाददाता
पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवम् युवा कार्य बिभाग,झारखण्ड रांची के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सिंधु कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में 21 से 23 जुलाई 2017 तक संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट,आयु वर्ग बालक -17/14 वर्ष एवम् बालिका 17 वर्ष का समापन आज संध्या 5:30 बजेे सिदो कान्हू स्टेडियम,साहिबगंज में किया गया। समापन के अवसर पर श्री शैलेश कुमार चौरासिया उपायुक्त,साहिबगंज ,विशिष्ट अतिथि श्री पी0 मुरगन,पुलिस अधीक्षक,साहिबगंज द्वारा पुरस्कार बितरण किया गया।
इस अवसर पर कोच योगेश प्रसाद यादव, सिविल सर्जन बी0 मरांडी ,जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ,जिला फुटबॉल संघ के सचिव चन्देश्वेर सिन्हा,ओलंपिक संघ से अध्यक्ष राजेश यादव,मैच रेफरी कमरुल होंदा,सुजीत मंडल,बिनोद साह,शेखर वर्मा,अशोक साहनी,उदघोषक मोहन मरांडी, दुमका हाबिल ग्लेड सोरेन ,देवघर मंजू एक्का,कोच पाकुड राज कुमार मुर्मू,मैनेजर साहिबगंज अजय सिंह, सुनील सोरेन,रणजीत रंजन,निमाई चौधरी,आलम, मो0बेलाल,आवासीय एवम् डे बोर्डिंग एथलेटिक केंद्र के बालक/बालिका खिलाड़ी एवम् सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे ।
फाइनल खेल परिणाम
बालिका 17 वर्ष बिजेता
पाकुड़ ने देवघर को 1--0 से हराया ।
बिजेता पाकुड़ (+2 उ0बी0महेशपुर)
उपविजेता
देवघर (कस्तूरवा गाँधी बा0वि0,मधुपुर)
बालक 17 वर्ष
बिजेता -साहिबगंज
साहिबगंज ने दुमका को 1-0 से हराया
उपविजेता
दुमका (संत जोसेफ उ0 वि0 गुहियाजोरी)
बिजेता टीमो का विशेष कोचिंग् कैंप 26 जुलाई से 01 अगस्त तक सिंधु कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में किया जायेगा ।
0 Response to "संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन "
एक टिप्पणी भेजें