
आरक्षक की पत्नी को लेकर थाना प्रभारी फरार
उज्जैन, संवाददाता:
यदि कोई युवती या महिला लापता हो जाए तो इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करायी जायेगी लेकिन जब थाना प्रभारी ही किसी विवाहित महिला को भगा ले जाए तो इसकी रिपोर्ट कहा लिखवाई जाए। ऐसा ही वाक्या एक पुलिस आरक्षक के साथ हो रहा है।
शहर में इन दिनों पुलिस विभाग में एक थाना प्रभारी की प्रेम कहानी की चर्चा दबी जुबान में चल रही है। शहर के एक थाने में पदस्थ शादीशुदा थाना प्रभारी अपना घर छोड़कर प्रेम जाल में फंसकर पिछले दिनों अपने ही थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक की पत्नी को लेकर लापता हो गये। इतना ही नहीं, यह महाशय आरक्षक के दो छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने साथ ले गए। जाने से पहले थाना प्रभारी उक्त आरक्षक का तबादला नागदा कर गए।
पत्नी और बच्चों के लापता होने से परेशान आरक्षक ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट शहर के एक थाने में रिपोर्ट दर्ज करावाई है। अपने बच्चों और पत्नी की तलाश में आरक्षक दर दर की ठोंकरे खा रहा है। आरक्षक ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों सहित सीएम हेल्पलाइन में भी की है लेकिन कहीं से भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। इधर, नौकरी दांव पर लगाकर लापता हुए थाना प्रभारी अपना मोबाइल बंद घूमने-फिरने में लगे हुए हैं।
0 Response to "आरक्षक की पत्नी को लेकर थाना प्रभारी फरार"
एक टिप्पणी भेजें