
हाय रे फर्जीवाड़ा जलाशय का आवंटन फर्जी निकला,होगी कार्यवाही
वाराणसी, संवाददाता।
जंसा थाना क्षेत्र के खरगूपुर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम बसवरिया में राजस्वकर्मियो की मिलीभगत से राजस्व अभिलेख में फर्जीवाडा कर गाँव के ही एक ब्यक्ति को जलाशय का आवंटन कर दिए जाने के मामले को जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम राजातालाब ईशा दुहन को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया था।एसडीएम ने उक्त प्रकरण की जांच का जिम्मा तहसीलदार राजातालाब को दिया था।राजस्व टीम ने जब मामले की अभिलेखीय व स्थलीय निरीक्षण किया तो पता चला कि बसवरिया स्थित आराजी नंबर 69 रकबा 08 डिसमिल की जमीन राजस्व अभिलेख में जलाशय (पोखरी) दर्ज है।जिसका फर्जी ढंग से आवंटन गाँव के ही सोमारू पुत्र स्व.रामनाथ के नाम से कर दिया गया है।राजस्व टीम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि आवंटी द्वारा फर्जी ढंग से आवंटन कराने के बाद उसने पूरे बस्ती के पानी की जल निकासी को रोक दिया है।जिसके कारण बस्ती में पानी रुकने से सड़ांध के बाद संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।आवंटी के समर्थको ने जांच करने गई राजस्व टीम को भी देख लेने की धमकी दिया था।तहसीलदार राजातालाब ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के आदेश पर मामले की जांच कराई गई।जिसमे जलाशय (पोखरी) का आवंटन गलत पाया गया।आवंटन निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।
0 Response to "हाय रे फर्जीवाड़ा जलाशय का आवंटन फर्जी निकला,होगी कार्यवाही"
एक टिप्पणी भेजें