-->
खोला गया गरगा डैम का दो फाटक

खोला गया गरगा डैम का दो फाटक

बोकारो, संवाददाता।

बोकारो में लगातार हो रही बारिश से गरगा डैम का दो फाटक खोल दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण डैम में पानी का स्तर अधिक हो जाने के कारण दबाव बढ़ता जा रहा है, जिस कारण 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

उधर डैम से पानी छोड़े जाने के कारण गरगा नदी उफान पर आ गया है। पानी की तेज रफ्तार के कारण पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इस उफान को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को बीएसएल द्वारा हाई अलर्ट किया जा चुका है। नदी किनारे बहुत से लोग झोपड़ी बना कर रहते है।

0 Response to "खोला गया गरगा डैम का दो फाटक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4