-->
टाटानगर स्टेशन के आरआरआई केबिन के पास 2 इंजन में टक्कर, इंजन बेपटरी

टाटानगर स्टेशन के आरआरआई केबिन के पास 2 इंजन में टक्कर, इंजन बेपटरी

जमशेदपुर, संवाददाता।

टाटानगर स्टेशन के आरआरआई केबिन के पास इलेक्ट्रिक इंजन के रोल डाउन होने के कारण दो इंजन में सीधी टक्कर हो गई है, जिसमें दो कोच और दोनों इंजन भी बेपटरी हो गया है। हालांकि इस दुर्घटना में 5 लोग जख्मी हो गए हैं, जो सभी रेलवे कर्मचारी हैं, जो कोच पर सवार होकर इलेक्ट्रिक लाइन ठीक करने जा रहे थे।

इस दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। चक्रधरपुर डीआरएम ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है और कहा कि जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी। एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया क्योंकि जिस लाइन पर टक्कर हुई है, यह हावड़ा-मुंबई मेल लाइन है। उस वक्त कोई गाड़ी ना अप और ना ही डाउन लाइन पर आ रही थी। अगर गाड़ी आती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बेपटरी हुई दोनों इंजन और बोगी को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

0 Response to "टाटानगर स्टेशन के आरआरआई केबिन के पास 2 इंजन में टक्कर, इंजन बेपटरी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4