-->
रजरप्पा की दामोदर व भैरवी नदियां उफान पर, मंदिर गेट तक पहुंचा नदी का पानी

रजरप्पा की दामोदर व भैरवी नदियां उफान पर, मंदिर गेट तक पहुंचा नदी का पानी

रजरप्पा/ राँची , संवाददाता।

रजरप्पा- पिछले पांच दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण रजरप्पा के अलावा चितरपुर, दुलमी व गोला प्रखंड क्षेत्र के लोगों का सामान्य जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण क्षेत्र के तमाम नदी व तालाबों का जलस्तर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। इधर, रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित दामोदर व भैरवी नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने से सोमवार को दोनों नदियां पूरे उफान पर दिखी। यहां दामोदर व भैरवी नदी दोनों समतल दिख रही है और नदी के तेज लहरों से यहां का नजारा काफी भयावह बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक रजरप्पा की दोनों नदियों के जलस्तर का बढ़ने का सिलसिला जारी था।

नदी में आए बाढ़ के कारण रजरप्पा मंदिर परिसर की दर्जनों दुकानें पानी में बह गई। हालांकि इससे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। जलस्तर बढ़ता देख अधिकांश दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को वहां से हटा लिया। अत्यधिक बारिश के कारण खेत, कुआं, तालाब व अन्य नदी सहित सम्पूर्ण क्षेत्र पानी से लबालब भर गया और जगह-जगह बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। इधर, रजरप्पा कोलवाशरी व खदानों में भी बारिश का पानी घुस गया है, जिससे उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि प्रबंधन बारिश को लेकर पूरी तरह से चौकसी बरते हुए है।

गोला-रांची रोड का सेनेगढ़ा पुल डूबा आवागमन ठप :-

भैरवा जलाशय का जलस्तर बढ़ने से दुलमी व गोला प्रखंड के बीच में बना सेनेगढ़ा पुल जलमग्न होकर पानी में डूब चुका है। सोमवार शाम पुल से करीब चार फीट तक पानी का तेज बहाव देखा गया। जिससे धनबाद व बोकारो की ओर से रांची जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पुल पूरी तरह से डूबने के कारण इस रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है, जिससे सिकिदिरी होकर आने-जाने वालों को अब रामगढ़ होकर रांची जाना पड़ रहा है। जबकि पुल डूबने से कुल्ही से डेली मार्केट जाकर सब्जी बेचने वाले किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेनेगढ़ा पुल के बगल में ही बडेÞ पुल का निर्माण 2013-14 में ही शुरू हुआ, परंतु अबतक उसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।

डैम का जलस्तर बढ़ने से इन लोगों का डूबा घर व खेत : -

पुल के पास अवस्थित भुखल मुंडा, हरिलाल महतो व रवि महतो का घर तथा टोनागातु के हरिपद महतो, ईश्वरदयाल महतो, नकुल महतो, श्रीधर महतो, गोपाल महतो, अशोक महतो, दुखहरण महतो, झूबर महतो, काशी महतो सहित दर्जनों लोगों का खेत पुरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिस कारण खेत में लगाए गए धान के बिचड़े नष्ट हो जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई। वहीं सेनेगढ़ा पुल के पास अवस्थित निमंत्रण ढाबा भी डूबने की कगार पर है। स्पिलवे तक पहुंचा भैरवा डैम का जलस्तर : भैरवा डैम का जलस्तर बढ़ने से पानी स्पिलवे तक पहुंच गया है। भैरवा जलाशय के लिए नावाडीह व सरनाटोला को डूबा क्षेत्र घोषित किया गया था, परंतु इसके बाहर के गांव भी अब प्रभावित होने लगे हैं। सोमवार को आजसू नेता व गोला प्रखंड प्रमुख जलेश्वर महतो व दिनेश महतो ने डैम की स्थितियों का जायजा लिया। इधर, डैम का जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही यहां फोटो व सेल्फी लेने वालों की होड़ मची हुई है। लोग पानी के तेज बहाव में जाकर फोटो खिंचवाने में मशगुल हैं, जो पूरी तरह से खतरे का संकेत है।

0 Response to "रजरप्पा की दामोदर व भैरवी नदियां उफान पर, मंदिर गेट तक पहुंचा नदी का पानी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4