-->
ट्रेन के पैंट्रीकार के खाने की हो रही जांच, मिले कई नकली खाद्य पदार्थ

ट्रेन के पैंट्रीकार के खाने की हो रही जांच, मिले कई नकली खाद्य पदार्थ

ट्रेनों में खाने को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के बाद रेल मंत्रालय की नींद खुल गई है। बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल रिपोर्ट के बाद से लगातार महत्वपूर्ण ट्रेनों के पैंट्री कार सहित स्टेशनों पर खाने- पीने की चीजों को लेकर छापेमारी कर जांच में बड़ी खामियां मिली हैं।

समस्तीपुर जंक्शन पर जो खाने-पीने के चीजें रेल अधिकारियों ने जब्त की हैं, उन चीजों के ब्रांड रेलवे से अधिकृत नही है और घटिया दर्जे के हैं। जैसे-कोल्ड ड्रिंक्स, फ्रूटी की नकली ब्रांड और अमूल कंपनी के नाम से मिलती-जुलती ब्रांड के मिल्कशेक की बोतलों को जब्त किया गया है।

साथ ही रेलवे ने बिहार संपर्क क्रांति और स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन के मैनेजर पर 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि कैग रिपोर्ट के बाद एक टीम का गठन किया गया है जो लगातार ट्रेनों के खानपान सेवा की जांच करती रहेगी और खामियां पाई जाने पर जुर्माने के साथ सामान को नष्ट कर देगी।

कैग रिपोर्ट के खुलासे के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में कहा कि जल्द ही सरकार रेलवे के लिए नई कैटरिंग पॉलिसी लाएगी।

आपको बता दें कि नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में बताया गया था कि रेलवे स्टेशनों पर जो खाने-पीने की चीजें परोसी जा रही हैं, वो इंसानी इस्तेमाल के लायक ही नहीं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनों और स्टेशनों पर परोसी जा रही चीजें प्रदूषित हैं। डिब्बाबंद और बोतलबंद चीजों को एक्सपायरी डेट के बावजूद बेचा जा रहा है।

इसके अलावा ट्रेन में बिक रही चीजों के बिल न दिए जाने और फूड क्वॉलिटी में कई तरह की खामियों की भी शिकायतें हैं। सीएजी और रेलवे की ज्वाइंट टीम ने 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों का मुआयना करने के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रेल में यात्रियों को दी जा रही खाद्य वस्तुओं के संबंध में ठेकेदारों ने कीमतों के साथ समझौता किया और गुणवत्ता मानकों पर ध्यान नहीं दिया।

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पेंट्रीकार के साथ ही जंक्शन पर मिलने वाले खाने-पीने की वस्तुओं की जांच की गई जिसमें कई तरह की शिकायतें पाई गई हैं।

0 Response to "ट्रेन के पैंट्रीकार के खाने की हो रही जांच, मिले कई नकली खाद्य पदार्थ"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4