-->
ढिबरी युग में जीने को विवश हिरना बारा के ग्रामीण

ढिबरी युग में जीने को विवश हिरना बारा के ग्रामीण


दुमका, संवाददाता।

दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत बरमसिया पंचायत का हिरणा बारा गाँव में विद्युतीकरण के अभाव में आज भी यहां के ग्रामीण ढिबरी युग में जीने को विवश है। लगभग 50 आदिवासी परिवार वाले इस गांव में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती है ग्रामीण पूसा मुर्मू, शिवलाल टूडू, बाबूधन सोरेन, सोमलाल किस्कू, सनत हेम्ब्रम, फुलमनी मुर्मू सोनालाल किस्कू
बताते हैं कि लगभग तीन चार साल पहले गांव में बिजली विभाग द्वारा पोल गाड़ा गया था लेकिन जिस दिन विद्युत तार एवं ट्रांसफार्मर लगाया गया उसी रात ट्रांसफार्मर व गाँव से लेकर जोगिया मोड़ तक का तार चोरों ने गायब कर दिया जिससे हम ग्रामीणों का बिजली बल्ब जलाने का सपना अधूरा रह गया जो आज तक अधूरा ही है ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों ने कई बार पंचायत के मुखिया सुखदेव सोरेन से बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की परंतु कोई फायदा नहीं हुआ आज भी स्थिति जस की तस है।

0 Response to "ढिबरी युग में जीने को विवश हिरना बारा के ग्रामीण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4