
चार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द
सोमवार, 24 जुलाई 2017
Comment
नावाडीह, संवाददाता।
स्थानीय डाक बंगला में सोमवार को कैलाश स्मारक उच्च विद्यालय हरलाडीह के शासी निकाय की बैठक अध्यक्ष सह विधायक जगर
नाथ महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर उक्त उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालचंद महतो,नरेश प्रजापति,संजय कुमार महतो,रोहित कुमार महतो की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया। डीईओ महीप कुमार सिंह, भूषण +2उ वि नावाडीह के प्रधान अध्यापक रघुनंदन राय, गणेश प्रसाद महतो,लालचंद महतो,शिक्षक प्रति निधि नागेन्द्र पंडित बैठक में मौजूद थे। ज्ञात रहे कि उक्त शिक्षकों की नियुक्ति मे भारी अनियमितता बरती गयी थी। ग्रामीणों की ओर से इस बाबत शिकायत की गयी थी।इस आलोक में हुई जाँच के दौरान आरोप को सत्य पाया गया था।
0 Response to "चार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द"
एक टिप्पणी भेजें