
अन्तराज्य फुटबॉल में कार्तिकडांगा बना बिजेता
सोमवार, 24 जुलाई 2017
Comment
साहिबगंज, संवाददाता।
21 से 23 जुलाई तक सकरीगली में टाइगर एथलेटिक क्लब के तत्वाधान में एस0वाई0फ0सी0 के सौजन्य से आयोजित अन्तर राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमे बिहार,प्0 बंगाल,झारखण्ड राज्य के कई प्रतिष्टित टीमो ने भाग लिया । फाइनल मुकाबले में कार्तिक डांगा ,बरहरवा झारखण्ड ने पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से बिजय हासिल की ।
वही महिलाओ के फाइनल मुकाबले में भागलपुर फ0सी0 ने कार्तिकडागा , बरहरवा, झारखण्ड को हराया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र यादव,बुध्ददेव यादव,जिलाओलमपिक संघ से सचिव माधव चंद घोष,राज कुमार उराव,कोच अशोक साहनी,बचु यादव,मो0 आजाद कलीम,फ्रांसिस कुजूर, समेत अनेको दर्शक उपस्थित थे ।
0 Response to "अन्तराज्य फुटबॉल में कार्तिकडांगा बना बिजेता"
एक टिप्पणी भेजें